पूजा पंडालों में सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ”नो”: डीसी

देवघर : डीसी नैंसी सहाय ने जिले के सभी पूजा समितियों से अपील किया है कि दुर्गापूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर से पूरे जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है. थरमोकोल,प्लास्टिक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 1:25 AM

देवघर : डीसी नैंसी सहाय ने जिले के सभी पूजा समितियों से अपील किया है कि दुर्गापूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर से पूरे जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है. थरमोकोल,प्लास्टिक की थाली, कटोरी, ग्लास, चम्मच,कैरी बैग आदि सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में आते हैं.

डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों के सदस्यों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए सख्ती बरतें. पूजा समितियां पंडाल स्थलों पर स्वच्छता स्लोगन व सूचनापट्ट लगाकर आमजनों से भी इसका उपयोग नहीं करने की अपील करें.