बेटी पैदा होने पर विवाहित को प्रताड़ित करने का आरोप

देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र के बलथर गांव की रहने वाली ललिता देवी ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले में पति शशि कुमार वर्मा के अलावा ससुर नवल किशोर महतो व सास चंपा देवी को आरोपित किया है.... दाखिल परिवाद में कहा गया है कि परिवादिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 2:55 AM

देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र के बलथर गांव की रहने वाली ललिता देवी ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले में पति शशि कुमार वर्मा के अलावा ससुर नवल किशोर महतो व सास चंपा देवी को आरोपित किया है.

दाखिल परिवाद में कहा गया है कि परिवादिनी की शादी मधुपुर के पथरचपटी मुहल्ले में शशि कुमार वर्मा के साथ छह साल पहले हुई थी. शादी के बाद दो बेटी पैदा हुई, तो उनके ससुराल वालों ने दहेज में बाइक व 50 हजार रुपये नकद मांगा. जिसे मायके वाले देने में असमर्थ हो गये, तो मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. किसी तरह मायके आयी व कोर्ट में केस की है. इसे दर्ज कर सुनवाई के लिए डेट रखा गया है.