प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की स्पीड अधिक होने से हुई दुर्घटना, चालक सस्पेंड

देर रात हटायी गयी क्षतिगस्त बोगी, रेल सेवा की गयी बहाल शुक्रवार रात 11:50 बजे पीडब्लूआई ने दिया क्लियरेंस रात करीब 12:40 बजे से बैद्यनाथधाम-जसीडीह रूट पर परिचालन शुरू देवघर : जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर हुई बैद्यनाथधाम-जसीडीह इएमयू पैसेंजर ट्रेन दुर्घटना की जांच ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम ने की. रेलवे की टीम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2019 2:15 AM

देर रात हटायी गयी क्षतिगस्त बोगी, रेल सेवा की गयी बहाल

शुक्रवार रात 11:50 बजे पीडब्लूआई ने दिया क्लियरेंस
रात करीब 12:40 बजे से बैद्यनाथधाम-जसीडीह रूट पर परिचालन शुरू
देवघर : जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर हुई बैद्यनाथधाम-जसीडीह इएमयू पैसेंजर ट्रेन दुर्घटना की जांच ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम ने की. रेलवे की टीम ने जांच में ट्रेन चालक एके शर्मा को लापरवाही बरतने तथा प्लेटफॉर्म पर भी ट्रेन को अधिक स्पीड से चलाने का दोषी पाया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए ट्रेन चालक को निलंबित कर दिया गया. दुर्घटना की जांच व पूछताछ के दौरान टीम के सदस्यों ने पाया कि प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन के आने के दौरान उसकी स्पीड 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी, जबकि यह स्पीड 05 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे होनी चाहिए थी.
घटना की जांच के बाद रेलवे बोर्ड की टीम तथा आसनसोल डिवीजन की टीम ने अपनी-अपनी जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है. रेलवे बोर्ड की टीम में डिप्टी सीएसओ, ऑपरेटिंग हेडक्वाटर, डिप्टी सीएसओ मैकेनिकल, सीनियर डीइइ टीआरएस आसनसोल, सीनियर डीइइ ऑपरेशन के साथ आसनसोल डिवीजन की जांच टीम में सीनियर डीइएन एच पाल तथा सीनियर डीइइ अविनाश कुमार जसीडीह स्टेशन पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version