ग्राहक बने आरपीएफ के इंस्पेक्टर, टिकट बना रहे दलाल को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
मधुपुर : रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन थंडर अभियान के तहत बुधवार को गांडेय में छापेमारी कर गलत ढंग से ट्रेन का टिकट ब्लैक करते सुभाष कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो नया ई-टिकट व 16 पुराना ई-टिकट बरामद किया है. साथ ही आरपीएफ ने एक कंप्यूटर सिस्टम को भी जब्त […]
मधुपुर : रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन थंडर अभियान के तहत बुधवार को गांडेय में छापेमारी कर गलत ढंग से ट्रेन का टिकट ब्लैक करते सुभाष कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो नया ई-टिकट व 16 पुराना ई-टिकट बरामद किया है. साथ ही आरपीएफ ने एक कंप्यूटर सिस्टम को भी जब्त किया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरपीएफ को गांडेय में आईआरसीटीसी एजेंट द्वारा गलत ढंग से ट्रेन टिकट ब्लैक किये जाने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद मधुपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज आशीष कुमार सरकार के नेतृत्व में आरपीएफ की एक टीम गिरिडीह जिले के गांडेय गयी और एजेंट सुभाष कुमार वर्मा से ट्रेन का कन्फर्म आरक्षित टिकट मांगा.
उसने टिकट का तय मूल्य से ढेड़ सौ रुपये अधिक लेकर टिकट दे दिया. जिसके बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि सुभाष कुमार वर्मा निजी मेल आईडी का इस्तेमाल कर के टिकट बना कर अधिक दाम में बेचा करता था. जबकि कमीशन कम रहने व अन्य कारणों से वे आईआरसीटीसी का इस्तेमाल कम करते थे.
निजी मेल आईडी से दूसरे यात्री के लिए टिकट बनाना और ब्लैक करना गैर कानूनी है. आरपीएफ ने उसके पास से नया पुराना मिला कर 18 टिकट जब्त किया. जिसका कुल मूल्य 18 हजार 899 रुपये बताया जाता है. जब्त टिकट में एक टिकट बुधवार शाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का मधुपुर से पटना का है.
जबकि दूसरा टिकट गुरुवार का हावड़ा-अमृतसर ट्रेन का पटना तक है. घटना को लेकर आरपीएफ पोस्ट मधुपुर में एक मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी में इंस्पेक्टर इंचार्ज के अलावा एसआइ विनोद कुमार, मुन्ना कुमार, बीके मंडल आदि शामिल थे.
