अभाविप ने सूरत हादसे में मृत छात्रों को दी श्रद्धांजलि

देवघर : सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड में मारे गये विद्यार्थियों को एएस कॉलेज में श्रद्धांजलि दी गयी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एएस कॉलेज में दो मिनट तक मौन रखे. प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चिरंजीव मिश्रा ने कहा कि कोचिंग सेंटर में इस प्रकार की घटना काफी झकझोर देने वाली है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2019 2:51 AM

देवघर : सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड में मारे गये विद्यार्थियों को एएस कॉलेज में श्रद्धांजलि दी गयी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एएस कॉलेज में दो मिनट तक मौन रखे. प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चिरंजीव मिश्रा ने कहा कि कोचिंग सेंटर में इस प्रकार की घटना काफी झकझोर देने वाली है. उन्होंने कहा कि देवघर शहर में बहुत कोचिंग सेंटर जैसे-तैसे चल रहे हैं.

जिला प्रशासन को ऐसे कोचिंग संस्थानों को चिह्नित कर छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि भविष्य में हृदयविदारक घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. इस मौके पर नगर मंत्री कुंदन पंडित, प्रत्यक्ष पराशर, बासुकिनाथ बाजपेयी, सीट्टू कुमार, महेश, मनीष, अमर, अमर कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version