बिहार के एलआइसी एजेंट के एकाउंट से 1.98 लाख उड़ाये

देवघर : साइबर अपराधियों ने बिहार के एलआइसी एजेंट जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के रतीडीह निवासी अमित कुमार के एकाउंट से 1,98,777 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उसने देवघर साइबर थाने में शिकायत दी है. जिक्र है कि वह एलआइसी एजेंट है तथा यूको बैंक देवघर शाखा में उसका एकाउंट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2019 2:13 AM

देवघर : साइबर अपराधियों ने बिहार के एलआइसी एजेंट जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के रतीडीह निवासी अमित कुमार के एकाउंट से 1,98,777 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उसने देवघर साइबर थाने में शिकायत दी है. जिक्र है कि वह एलआइसी एजेंट है तथा यूको बैंक देवघर शाखा में उसका एकाउंट है.

23 मई को खाता ऑनलाइन अपडेट कराया, तो उक्त रुपये निकासी होने की जानकारी हुई. निकासी को लेकर पहले उसे कोई एसएमएस नहीं मिला था. बताया कि साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 20 मई को 32,470 रुपये व 67,000 रुपये की निकासी की थी. वहीं 21 मई को 3,507 रुपये, 96,000 रुपये व 300 रुपये की निकासी की गयी. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अमित ने बताया कि घर बनाने के लिए पैसा जमा कर रहा था. पिता किसान हैं और खेती से इतनी कमाई नहीं होती है कि घर बना सके.

Next Article

Exit mobile version