युवाओं को मिलेगा रोजगार

सर्वे का आया फॉर्म प्रति सर्वे मिलेंगे 20 रुपये देवघर : केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय सातवीं आर्थिक जनगणना के तहत अगले माह जून से सर्वे शुरू करने जा रहा है. इसके तहत हाउसहोल्ड का सर्वे शुरू किया जायेगा. इस आर्थिक सर्वे का काम सीएससी के वीएलइ द्वारा किया जायेगा. सांख्यिकी विभाग से देवघर जिले में करीब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2019 1:34 AM

सर्वे का आया फॉर्म

प्रति सर्वे मिलेंगे 20 रुपये

देवघर : केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय सातवीं आर्थिक जनगणना के तहत अगले माह जून से सर्वे शुरू करने जा रहा है. इसके तहत हाउसहोल्ड का सर्वे शुरू किया जायेगा. इस आर्थिक सर्वे का काम सीएससी के वीएलइ द्वारा किया जायेगा. सांख्यिकी विभाग से देवघर जिले में करीब 235 सीएससी को सर्वे का जिम्मा देने की तैयारी चल रही है. अक्तूबर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस सर्वे में वीएलइ की भूमिका अहम होगी. एक वीएलइ के दायरे में पांच जनगणना कर्मी रहेंगे.

यह सर्वे पूरी तरह से पेपरलेस रहेगा. टैब व लैपटॉप के जरिये सर्वे किया जायेगा. साथ ही स्मार्ट फोन के माध्यम से भी सर्वे किया जा सकता है. वीएलइ के लिए डिजिटल सेवा पोर्टल आर्थिक सर्वे का फॉर्म आ चुका है.

पोर्टल में अलग-अलग ऑप्शन दिये गये हैं. सर्वे करने वाले को प्रति परिवार 15 से 20 रुपया दिये जायेंगे. पिछले वर्ष आर्थिक जनगणना 2011 में हुआ था, हर पांच वर्ष में आर्थिक जनगणना किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version