जसीडीह से मिले शव की एक माह बाद भी नहीं हुई पहचान

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र में स्थित हाइस्कूल के पुराने बिल्डिंग से बरामद अधेड़ के शव की की पहचान एक महीने बाद भी नहीं हो सकी है. अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव फेंका हुआ था, जिसकी लाश पुलिस ने नौ अप्रैल को बरामद किया था. जांच के दौरान पुलिस ने पाया था कि अधेड़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2019 6:11 AM

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र में स्थित हाइस्कूल के पुराने बिल्डिंग से बरामद अधेड़ के शव की की पहचान एक महीने बाद भी नहीं हो सकी है. अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव फेंका हुआ था, जिसकी लाश पुलिस ने नौ अप्रैल को बरामद किया था. जांच के दौरान पुलिस ने पाया था कि अधेड़ की हत्या ईंट-पत्थर से कूच कर की गयी थी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव स्कूल के पुराने भवन के एक पेड़ के नीचे फेंक दिया गया था. घटनास्थल के समीप घसीटने का निशान भी देखा गया था.

आसपास के दर्जनों लोग शव देखने पहुंचे थे, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी. मृतक के बदन में लाल स्वेटर था. उसकी पहचान के लिए आसपास के थाने को भी फोटो भेजा गया. बावजूद अब तक पुलिस को मृतक के बारे में कुछ पता नहीं चल सका और न ही उसके हत्यारे के बारे में ही कोई सुराग मिला. मामले को लेकर एएसआइ बीडी प्रसाद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अधेड़ की हत्या का एफआइआर दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version