डॉ निवेदिता व एएनएम पर होगी कार्रवाई

देवघर : देवघर सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ निवेदिता व एएनएम के विरुद्ध कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय कार्रवाई होगी. डीसी सह दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. सदर अस्पताल में मृत प्रसूता सुनिता देवी, पति मुकेश महतो, ग्राम लुटियातरी, थाना रिखिया, जिला देवघर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 7, 2019 3:18 AM

देवघर : देवघर सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ निवेदिता व एएनएम के विरुद्ध कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय कार्रवाई होगी. डीसी सह दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.

सदर अस्पताल में मृत प्रसूता सुनिता देवी, पति मुकेश महतो, ग्राम लुटियातरी, थाना रिखिया, जिला देवघर की मौत से संबंधित प्रकाशित समाचार पत्र के आलोक में 20 अप्रैल को डीडीसी देवघर की अध्यक्षता में सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण देवघर एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी देवघर सदस्य के रूप मेें जांच दल का गठन कर पूरे घटनाक्रम की जांच करायी गयी. जांच टीम के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से समर्पित जांच प्रतिवेदन डीसी को समर्पित किया गया.

जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीसी द्वारा सदर अस्पताल देवघर में उक्त तिथि को आॅन ड्यूटी एएनएम, चिकित्सक डाॅ निवेदिता कुमारी के विरुद्ध कार्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया. डाॅ निवेदिता कुमारी को अविलंब सदर अस्पताल देवघर से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए सीएचसी पालोजोरी में पदस्थापित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version