देर रात घर में घुसे अपराधी, नकदी व जेवरात लूटे
परिजनों के मुताबिक पांच की संख्या में थे अपराधी... पुलिस ने अपराधियों की संख्या बतायी चार देवघर/सारवां : कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी टीसवा गांव निवासी दुखन दास के घर में रविवार देर रात करीब 12:45 बजे चार-पांच की संख्या में पहुंचे सशस्त्र अपराधियों ने नकद 40 हजार रुपये सहित सोने-चांदी जेवरात व अन्य सामान […]
परिजनों के मुताबिक पांच की संख्या में थे अपराधी
पुलिस ने अपराधियों की संख्या बतायी चार
देवघर/सारवां : कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी टीसवा गांव निवासी दुखन दास के घर में रविवार देर रात करीब 12:45 बजे चार-पांच की संख्या में पहुंचे सशस्त्र अपराधियों ने नकद 40 हजार रुपये सहित सोने-चांदी जेवरात व अन्य सामान लूट लिये. करीब डेढ़ घंटे तक अपराधियों ने उसके घर में रहकर एक-एक सामान समेटा और दुखन सहित उसकी पत्नी बेबी देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. जाते-जाते अपराधियों ने दो-तीन दिनों में जान मार देने की धमकी भी दी.
अपराधियों में से एक के हाथ में पिस्तौल, एक के हाथ में रड व बाकी ने हाथ में डंडे थे. बेबी के मुताबिक, रात करीब एक बजे अपने आंगन में कुछ आवाज सुनकर नींद खुल गयी. घर का दरवाजा खोलकर बाहर झांकने गयी, तो देखा कि चार अज्ञात व्यक्ति घर के आंगन में घुसे हुए हैं. उनलोगों को देखकर चिल्लाते हुए दरवाजा बंद करने का प्रयास करने लगी, तो धक्का देते हुए वे सभी घर के अंदर आ गये. इतने में बेबी के पति दुखन व पुत्र प्रिंस भी जग गये.
दो ने हाथ में लाठी, एक ने रड व एक ने हाथ में पिस्तौल ले रखा था. घर के अंदर आते ही उनलोगों ने दुखन व बेबी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दुखन का पैर टूटा हुआ था, बावजूद उसी पर अपराधियों ने डंडे से प्रहार किया. मारपीट के क्रम में ही एक अपराधी ने पिस्तौल सटाकर जान मारने की धमकी दी और बेबी से पहने हुए जेवरात खोलने को कहा. डर के मारे उसने सोने की कानबाली व मंगलसूत्र खोलकर अपराधियों को दे दिया. इसके बाद अपराधियों ने बक्से का कब्जा उखाड़कर उसमें रखे नकद 40 हजार रुपये सहित छह जोड़ा चांदी पायल, एक जोड़ा चांदी मठिया, पांच जोड़ा बच्चे का चांदी मठिया निकाल लिया और जान मारने की धमकी देते हुए निकल गये.
घटना के बाद करीब दो बजे रात्रि उनलोगों ने कुंडा थाना प्रभारी को मोबाइल पर कॉल कर मामले की जानकारी दी. वहीं बगल के दासडीह कुंवरडीह गांव स्थित अपने ससुराल में भी कॉल कर दुखन ने घटना के बारे में बताया. इसके बाद उसके ससुराल वाले पहुंचे और बेबी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. उसी दौरान रास्ते में उनलोगों को कुंडा थाने की पुलिस से भी भेंट हुई.
रात को ही कुंडा थाने के एएसआइ रविंद्र सिंह व अरविंद कुमार पुलिस बलों के साथ घटना का जायजा लेने पहुंचे थे. सुबह में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित नगर इंस्पेक्टर तरुण कुमार, कुंडा थाना प्रभारी एके टाेपनो व एएसआइ चंदन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल गये. वहां दुखन से घटना की जानकारी लेने के बाद वे लोग बेबी को देखने सदर अस्पताल भी आये. समाचार लिखे जाने तक बेबी के बयान पर कुंडा थाने में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
25-35 वर्ष के थे अपराधी, बाेल रहे थे खोरठा में : बेबी के मुताबिक अपराधियों की उम्र करीब 25 से 35 वर्ष की रही होगी. सभी सांवले व साधारण कद के थे और आपस में खोरठा भाषा में बातचीत कर रहे थे. एक अपराधी दुबला-पतला था, जिसके दांत के ऊपर दांत चढ़ा हुआ था. वही सभी के साथ मारपीट कर रहा था.
जमुई बीचकोड़वा का रहने वाला है दुखन : दुखन ने बताया कि उनलोगों का मूल घर बिहार अंतर्गत जमुई जिले के बीचकोड़वा गांव है. करीब 12-15 साल से यहां रह रहा है. मंदिर के सिंह दरवाजे के समीप दुखन टिकली-सिंदूर दुकान चलाता है. जबकि उसकी पत्नी बेबी भी अपने घर में मनिहारी दुकान चलाती है.
