देवघर : जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, हवाई फायरिंग

तीन कार व दो बाइक किया क्षतिग्रस्त, चले भुजाली पुनसिया-नवाडीह मोहल्ले की घटना, तीन लोग जख्मी देवघर : देर रात रिखिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 पुनसिया नवाडीह मुहल्ले में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान एक पक्ष के तीन कार व दूसरे पक्ष की दो बाइक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 3, 2019 5:55 AM
  • तीन कार व दो बाइक किया क्षतिग्रस्त, चले भुजाली
  • पुनसिया-नवाडीह मोहल्ले की घटना, तीन लोग जख्मी
देवघर : देर रात रिखिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 पुनसिया नवाडीह मुहल्ले में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान एक पक्ष के तीन कार व दूसरे पक्ष की दो बाइक क्षतिग्रस्त कर दी.
दोनों पक्ष के एक-एक युवक घायल भी हुए हैं. घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया. सूचना मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी जैनुल आवेदीन पुलिस बलों के साथ पहुंचे व मामले की जांच-पड़ताल में जुट गये. घटना को लेकर एक पक्ष से उदय कुमार व विशाल द्वारा अलग-अलग शिकायत रिखिया थाने को दी गयी. जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों पर भुजाली, पिस्तौल आदि हरवे-हथियार से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज करते हुए छिनतई की शिकायत दी. घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है
रिखिया थाना प्रभारी जैनुल अवेदिन ने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन विवाद का मामला लग रहा है. पहले से ही दोनों पक्षाें में विवाद चला आ रहा है. मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए हैं. जांच में फायरिंग की बात सामने आयी है. दोनों पक्षों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version