देवघर: देवघर भूमि घोटाले के आरोपी अमल बड़ई गिरफ्तार, भेजा जेल

देवघर: सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को देवघर भूमि घोटाला के आरोपी सह देवघर समाहरणालय रिकॉर्ड रूम के तत्कालीन सहायक अमल कुमार बड़ई को गिरफ्तार कर धनबाद ले गयी. एएसआइ एसके सिंह की अगुवाई में सीबीआइ की टीम में एएसआइ डीके सिंह भी शामिल थे. सीबीआइ की टीम ने उसे सीबीआइ के विशेष न्यायालय धनबाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2019 6:40 AM

देवघर: सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को देवघर भूमि घोटाला के आरोपी सह देवघर समाहरणालय रिकॉर्ड रूम के तत्कालीन सहायक अमल कुमार बड़ई को गिरफ्तार कर धनबाद ले गयी. एएसआइ एसके सिंह की अगुवाई में सीबीआइ की टीम में एएसआइ डीके सिंह भी शामिल थे. सीबीआइ की टीम ने उसे सीबीआइ के विशेष न्यायालय धनबाद में पेश किया.

कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार, 19 जून 2012 को सीबीआइ ने देवघर भूमि घोटाला में कांड संख्या आरसी 15-2012 दर्ज किया था. इसमें अमल बढ़ई भी आरोपी हैं. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार अमल कुमार बड़ई के खिलाफ पूर्व में सीबीआइ कोर्ट धनबाद से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. रिकॉर्ड रूम के तत्कालीन सहायक को इस केस में गवाही देना था. कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी वे कोर्ट में हाजिर नहीं हो हुए तो कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया. अमल कुमार बड़ई व अन्य की गिरफ्तारी के लिए सीबीआइ की टीम तीन दिनों से देवघर में कैंप कर रही थी. अन्य आरोपितों की तलाश सीबीआइ की टीम अब भी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version