देवघर : मोहनपुर के बांझी जंगल के समीप हुई घटना, मारुति गड्ढे में गिरी, चालक की मौत, पत्नी समेत दो हुए घायल

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर बांझी जंगल के समीप एक मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में गाड़ी चालक दुमका जिले के जरमुंडी थाना अंतर्गत चोरखेता गांव निवासी विनोद हजारी (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी सीता देवी व भाभी बॉबी देवी घायल हो गयी.... घटना की सूचना पाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:38 AM

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर बांझी जंगल के समीप एक मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में गाड़ी चालक दुमका जिले के जरमुंडी थाना अंतर्गत चोरखेता गांव निवासी विनोद हजारी (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी सीता देवी व भाभी बॉबी देवी घायल हो गयी.

घटना की सूचना पाकर मोहनपुर थाने के एएसआइ एके वर्मा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतक सहित घायलों को उठाकर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि विनोद की पत्नी सीता का बच्चादानी का ऑपरेशन हुआ था. टांका कटवाकर वे लोग डॉ रोजा मिंज के क्लीनिक से वापस मारुति द्वारा घर लौट रहे थे.

तेज गति में मारुति के रहने के वजह से विनोद का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सामने गड्ढे में कूद गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मारुति दो-तीन पलटी लेते हुए गड्ढे में गिरी है. घटना की सूचना मिलते ही विनोद के अन्य परिजन देवघर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. विनोद की पत्नी को फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. परिजनों के अनुसार विनोद को दो पुत्र व दो पुत्री है.