देवघर : स्टॉक पंजी जब्त, लाखों के करवंचना की संभावना
देवघर : गुरुवार की शाम शहर के चार प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग का सर्वे शुरू हुआ है. आयकर अधिकारी एस भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीम ने झौंसागढ़ी स्थित मल्टीमेटलस समेत बाजार समिति के समीप मदन राइस मिल, अरविंद फर्नीचर व एसपी एजेंसी में सर्वे शुरू किया. इन चार प्रतिष्ठानों में अलग-अलग टीम ने बुक्स ऑफ […]
देवघर : गुरुवार की शाम शहर के चार प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग का सर्वे शुरू हुआ है. आयकर अधिकारी एस भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीम ने झौंसागढ़ी स्थित मल्टीमेटलस समेत बाजार समिति के समीप मदन राइस मिल, अरविंद फर्नीचर व एसपी एजेंसी में सर्वे शुरू किया. इन चार प्रतिष्ठानों में अलग-अलग टीम ने बुक्स ऑफ अकाउंट, क्रय-विक्रय पंजी, स्टॉक पंजी, कैशबुक समेत जीएसटी के फाइलों को खंगाला जा रहा है.
टीम के अनुसार, इन प्रतिष्ठानों में स्टॉक व बिक्री में कुछ खामियों की भनक लगी थी, जिसके बाद टीम का गठन सर्वे चालू किया गया है. इस दौरान लेन-देन व आयकर रिटर्न की रकम का मिलान किया गया, अायकर अधिकारियों के अनुसार, सर्वे में चारों प्रतिष्ठान में लाखों रुपये के करवंचना की संभावना है.
आयकर रिटर्न कम दाखिल करने के कई साक्ष्य पाये गये हैं, देर रात तक अलग-अलग प्रतिष्ठानों में दस से 20 लाख रुपये तक के करवंचना की संभावना टीम ने जतायी है. सर्वे के दौरान आयकर अधिकारी यूएस चौबे, एसके सुमन, एसएम चौधरी व इंस्पेक्टर राजकुमार समेत पुलिस बल तैनात थे.
