मधुपुर स्टेशन पर 90 करोड़ से बनेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्

मधुपुर : रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट 90 करोड़ की लागत से कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा. इसका प्रारंभिक प्राक्कलन आसनसोल रेल मंडल के माध्यम से रेलवे बोर्ड में भेजा गया है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद फाइनल प्राक्कलन तैयार कर काम प्रारंभ होगा. कोचिंग कॉम्प्लेक्स की कुल लंबाई 700 मीटर होगी. स्टेशन के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2019 5:12 AM

मधुपुर : रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट 90 करोड़ की लागत से कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा. इसका प्रारंभिक प्राक्कलन आसनसोल रेल मंडल के माध्यम से रेलवे बोर्ड में भेजा गया है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद फाइनल प्राक्कलन तैयार कर काम प्रारंभ होगा. कोचिंग कॉम्प्लेक्स की कुल लंबाई 700 मीटर होगी.

स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट से होते हुए टीटीसी कैम्पस के आगे तक निर्माण होगा. इसमें रेलवे टीटीसी परिसर का एक भाग भी टूटेगा. कोचिंग कॉम्प्लेक्स में इंजन और डिब्बे के ठहराव व मरम्मत के लिए शेड भी बनेगा. रेलवे के अधिकारी अब निर्माण कार्य के लिए राशि और अंतिम स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा इसी में वाशिंग पिट का भी निर्माण इसी स्थल में होना है. बाद में जरूरत के हिसाब से राशि इसमें बढ़ायी जा सकती है.

कोच में पानी भरने के लिए बिछायी जा रही है पाइपलाइन : मधुपुर से दिल्ली के लिए प्रस्तावित हमसफर एक्सप्रेस के यात्री कोचों में पानी की आपूर्ति के लिए रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म के लाइन के किनारे पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. पूर्व में पाइप लाइन थी, लेकिन उसका विस्तार कर बेहतर बनाया जा रहा है.
स्टेशन परिसर स्थित मुख्य भवन के ऊपरी तल में अतिरिक्त कमरे का भी निर्माण प्रारंभ हो गया है. हालांकि स्थानीय रेल अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन का सौंदर्यीकरण कर प्रस्ताव बनकर तैयार है. अंतिम रूप से इसकी स्वीकृति और राशि आवंटन के बाद इस पर भी अविलंब काम प्रारंभ हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version