Deoghar News : नगर निगम के शिविर में 1239 आवेदनों का निबटारा
जसीडीह के नरेंद्र देव भवन में शुक्रवार को नगर निगम की ओर से आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया. इसमें वार्ड एक से नौ तक के लोगों ने हिस्सा लिया.
संवाददाता, देवघर : जसीडीह के नरेंद्र देव भवन में शुक्रवार को नगर निगम की ओर से आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया. इसमें वार्ड एक से नौ तक के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा व विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और निवर्तमान वार्ड पार्षद उपस्थित रहे. शिविर में निगम की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और कई लाभुकों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. डीसी ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का उद्देश्य आमजन तक सरकारी योजनाओं को सीधे पहुंचाना है. वहीं नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.
शिविर में परिसंपत्तियों का वितरण
शिविर में सोना-सोबरन धोती- साड़ी योजना के तहत छह लाभुकों के बीच वस्त्र वितरित किये गये. वहीं एएलएफ के तहत नारी शक्ति एवं विकास समूह को पंजीयन प्रमाण पत्र, लाल चूड़ी एसएसजी को 1.50 लाख का क्रेडिट लिंकेज, मन सरस्वती एसएसजी को तीन लाख का क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत पांच लाभुकों को बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध कराया गया. शिविर में जन्म-मृत्यु निबंधन के 221 आवेदनों में से 168 का त्वरित निष्पादन, 241 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच समेत कुल 1712 आवेदनों में से 1239 का मौके पर निस्तारण किया गया. वहीं मंईयां सम्मान योजना के लिए 1170 आवेदन को अंचल कार्यालय प्रेषित किया गया.
हाइलाइट्सनगर निगम की ओर से नरेंद्र देव भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
