कृषि मंत्री ने मृतक पारा शिक्षक के परिजन को दी आर्थिक मदद

सारठ बाजार : पुलिस के लाठी चार्ज से हुए सारठ के पराबाद के गांव पारा शिक्षक उज्ज्वल कुमार राय की मौत के छठे दिन कृषिमंत्री रणधीर सिंह पहुंचे. मृतक के परिजनों को कृषिमंत्री ने 50 हजार नकद अपने वेतन मद से आर्थिक सहायता दी. साथ ही मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2018 6:12 AM
सारठ बाजार : पुलिस के लाठी चार्ज से हुए सारठ के पराबाद के गांव पारा शिक्षक उज्ज्वल कुमार राय की मौत के छठे दिन कृषिमंत्री रणधीर सिंह पहुंचे. मृतक के परिजनों को कृषिमंत्री ने 50 हजार नकद अपने वेतन मद से आर्थिक सहायता दी. साथ ही मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कहा कि वे हर समय अपने क्षेत्र के लोगों के साथ हैं.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, प्रदीप राय, प्रमोद झा, सुनिल यादव, प्रकाश कापड़ी, मनोहर राय, दीपनारायण राय, भीम राय, कुंजबिहारी राय, निरंजन राय, समरजीत मिश्र, मोहन मिश्र, नित्यानंद राय, प्रदीप नापित, सुनिल राय समेत अन्य मौजूद थे.
कृषिमंत्री ने कहा
पारा शिक्षक हमारे परिवार के सदस्य हैं, तथा सभी झारखंड के मूल वासी हैं, अब तक अल्प मानदेय मिलने के कारण परिवार का भरण पोषण करने मे परेशानी होती हैं, उनकी मांग को वे कई बार कैबिनेट में उठा चुके हैं और मुख्यमंत्री जी मानदेय बढ़ाने को लेकर आग्रह कर चुका हूं. जल्द ही पारा शिक्षकों की मांग को पूरा कराया जायेगा, पारा शिक्षक व सरकार के बीच हो रहे गतिरोध को समाप्त किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version