देवघर : छह माह बाद भी आरोपितों की पहचान नहीं कर सकी पुलिस

देवघर : आंबेडकर पुस्तकालय में तोड़फोड़ करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी तो दूर, छह माह बीतने के बाद भी नगर पुलिस उनलोगों की पहचान नहीं कर सकी है. पुस्तकालय संचालन समितिद्वारा घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज व स्टील फोटो उपलब्ध कराये जाने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी है. इस संबंध में आंबेडकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 10:05 AM
देवघर : आंबेडकर पुस्तकालय में तोड़फोड़ करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी तो दूर, छह माह बीतने के बाद भी नगर पुलिस उनलोगों की पहचान नहीं कर सकी है. पुस्तकालय संचालन समितिद्वारा घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज व स्टील फोटो उपलब्ध कराये जाने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी है.
इस संबंध में आंबेडकर पुस्तकालय के सचिव रामदेव प्रसाद दास ने एसपी को पत्र देकर कार्रवाई का आग्रह किया है. जिक्र है कि 10 अप्रैल को बंद समर्थकों ने 100 की संख्या में डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय में प्रवेश कर बंद कराने की कोशिश की थी. इस दौरान वहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं सहित लाइब्रेरियन के साथ मारपीट व बदसलूकी की गयी थी.
गेट के बाहर पूर्वी दिशा में लाइटबोर्ड, दरवाजा को लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया था. लाइब्रेरियन का टेबुल तोड़ दिया था. पुस्तकालय के अंदर ट्यूबलाइट, पर्दा वगेरह भी नोंचकर ले गया था. दिन के लगभग 10:30 बजे लगभग 100 की संख्या में आरक्षण विरोधी असामाजिक तत्व के लोग लाठी-डंडे के साथ आंबेडकर पुस्तकालय के अंदर प्रवेश किये थे और घटना अंजाम देकर निकले थे.
कांड के आइओ नगर थाने के एएसआइ भोला प्रसाद यादव ने घटना की सीसीटीवी फुटेज व स्टील फोटो मांगा था, जिसे उपलब्ध कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर आइओ ने बताया कि फुटेज व फोटो से पहचान करने का प्रयास चल रहा है. घटना के दौरान जिन लोगों ने हमलावरों को देखा था, वे लोग भी नहीं पहचान कर पा रहे हैं.