करौं प्रखंड को घोषित करें सूखाग्रस्त, बसकुपी खदान से अवैध खनन बंद करने की मांग

करौं : नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में शौचालय, पेयजल, पारिवारिक लाभ, वृद्धा पेंशन, मनरेगा, आंगनबाड़ी आदि की समीक्षा की गयी. प्रमुख किरण ने बसकुपी की बंद कोयला खादान से हो रहे अवैध कोयला खनन का मुद्दा उठाया. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 6:22 AM
करौं : नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में शौचालय, पेयजल, पारिवारिक लाभ, वृद्धा पेंशन, मनरेगा, आंगनबाड़ी आदि की समीक्षा की गयी. प्रमुख किरण ने बसकुपी की बंद कोयला खादान से हो रहे अवैध कोयला खनन का मुद्दा उठाया.
कहा कि प्रशासन की मिली भगत से प्रत्येक दिन सैकड़ों बोरा कोयले का खनन किया जा रहा है. जिसे सरकार की राजस्व की क्षति हो रही है.उन्होंने अविलंब अवैध कोयला खनन को बंद कराने की मांग प्रशासन से की. वहीं प्रमुख ने गंजोबारी व कसैया पंचायत के विकास योजना में लूट खसोट का मुद्दा उठाते हुए दोनों पंचायत में जनता दरबार लगाने की बात कही.
बैठक में सभी सदस्यों ने प्रखंड को सुखाड़ घोषित करने की मांग की. बैठक में सदस्यों ने पिछले साल दिसंबर से ही आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार आपूर्ति नहीं करने का मामला उठाया. जिप सदस्य बलवीर राय ने पीएचइडी की ओर से खराब पड़े चापानल दुरुस्त नहीं करने का मुद्दा उठाया.
खराब चापानल की सूची मांगने के बाद विभाग की ओर से नहीं देने पर नाराजगी जतायी. सदस्यों ने हर महीने प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार व कार्यशाला लगाने की मांग की.
ये थे मौजूद
बैठक में बीडीओ अमलजी, उप प्रमुख दिलीप दास, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कुमुद रंजन वर्मा, जेएसएस जितेंद्र दुबे, चिकित्सा पदाधिकारी अनंत पंडित, बीइइओ विनोद कुमार तिवारी, बीपीओ संदीप मोदी, प्रियंका जायसवाल, डॉ विनय कुमार, एइ मार्शल कुल्ला, पंसस ललित झा, नुनुराम रवानी, रिंकी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.