देवघर : असम के सीएम ने गुरु का लिया आशीर्वाद

देवघर : असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल शनिवार को देवघर पहुंचे. वे सत्संग आश्रम गये और गुरु भाई से आशीर्वाद लिया. वे करीब एक घंटे तक सत्संग आश्रम में ठहरे. इस दौरान श्रीश्री आचार्य देव से आशीर्वाद लिया. इसके बाद लगभग 20 मिनट तक श्रीश्री बबाय दा से अलग कमरे में बातचीत की. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2018 5:58 AM
देवघर : असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल शनिवार को देवघर पहुंचे. वे सत्संग आश्रम गये और गुरु भाई से आशीर्वाद लिया. वे करीब एक घंटे तक सत्संग आश्रम में ठहरे. इस दौरान श्रीश्री आचार्य देव से आशीर्वाद लिया. इसके बाद लगभग 20 मिनट तक श्रीश्री बबाय दा से अलग कमरे में बातचीत की. इस दौरान निजी व राजनीति दोनों पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र की जन्मतिथि महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री सोनोवाल का आने का कार्यक्रम था, लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम रद्द हो गया.
आश्रम में सीएम सर्वप्रथम ठाकुरबाड़ी पहुंचे. वहां श्रीश्री अनुकूल चंद्र व बड़ मां के मंदिर गये. इसके बाद सोनोवाल बाबा मंदिर गये और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री रंधीर सिंह, मंदिर सहायक प्रभारी सुनील तिवारी, आनंद तिवारी, दीपक मालवीय, सत्येंद्र चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version