घटना को भूल बनाये रखें भाईचारा

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के मलहारा रांगीबांध निवासी जगदीश महतो की पत्नी बचका देवी की मौत के बाद भैरवाटांड़ व रांगीबांध गांव के बीच फैले तनाव को खत्म करने के लिए भैरवाटांड़ मैदान में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. बैठक में दोनों गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 10:52 AM

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के मलहारा रांगीबांध निवासी जगदीश महतो की पत्नी बचका देवी की मौत के बाद भैरवाटांड़ व रांगीबांध गांव के बीच फैले तनाव को खत्म करने के लिए भैरवाटांड़ मैदान में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. बैठक में दोनों गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए. करीब दो घंटे तक चली बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखा.

भैरवाटांड़ के लोगों ने इसे बच्चों की एक भूल समझाकर पूर्वजों से चलती आ रही दोनों गांव के लोगों के बीच भाईचारा को निभाने का आग्रह किया. इस बात पर रांगीबांध के लोगों ने सहमति जतायी व फिर से भाईचारा को बनाये रखने का भरोसा दिया.

एसडीओ ने कहा कि समुदाय में अच्छा-खराब सभी तरह के लोग रहते हैं. एक व्यक्ति से पूरा समुदाय दोषी नहीं होता है. समाज के अभिभावकों की जिम्मेवारी है कि भटके हुए बच्चों पर कंट्रोल करें, ताकि बच्चे आम तोड़ने व तालाब में नहाने जैसे बेकार की चीजों में ध्यान न दें.

इस दौरान दोनों पक्षों की ओर एक शांति समिति का गठन किया गया. बैठक में मलहारा पंचायत की ओर से मुखिया इंदर महथा, संजय दास, दीपक दुबे, गोरेलाल यादव, सचिन राउत, बद्री यादव, सुशील महथा, प्रेमचंद्र राउत, श्री रमानी, दिलीप मिर्धा, विकास चौरसिया, संजय पांडे, सकलदीप चौरसिया रहेंगे. जबकि ताराबाद पंचायत की ओर से मुखिया गजाधर अग्रवाल, सुनील मोदी, रवि अंसारी, नुर मोहम्मद, जुमराती अंसारी, कासीम अंसारी, इशाक अंसारी, नंदकिशोर यादव, भवेंद्रनाथ झा, चरकू मियां, राजेंद्र भोक्ता, जाकी अंसारी शांति समिति में रहेंगे. अंत में दोनों पक्षों ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर गले मिले. मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक, सीओ रश्मि लकड़ा, राजद युवा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, भाजपा नेता पप्पू राव, बजरंगी महथा, राजनेता रामदेव यादव, बचका देवी के पति जगदीश महतो, मनोज पांडेय समेत कई लोग थे. तत्काल दोनों गांवों में पुलिस की तैनाती रहेगी.