बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे अपराधी तीन पकड़े गये

मधुपुर : राजबाड़ी रोड से पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार लोडेड पिस्टल व दो बाइक के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा. जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देते हुए भाग निकला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि राजबाडी रोड में एक शोरूम के निकट कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 7:33 AM
मधुपुर : राजबाड़ी रोड से पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार लोडेड पिस्टल व दो बाइक के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा. जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देते हुए भाग निकला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि राजबाडी रोड में एक शोरूम के निकट कुछ आपराधिक किस्म के लोग इकट्ठा हैं और बड़ी वारदात की योजना बना रहे है.
इसके बाद मधुपुर थाना, महिला थाना व मारगोमुण्डा थाना के पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर राजबाड़ी रोड में चारों ओर से घेराबंदी कर शाम साढे सात बजे छापेमारी की गयी. पुलिस ने तीन को धर दबोचा. इनके पास से चार लोडेड पिस्तौल, एक अपाची व एक ग्लैमर बाइक जब्त किया है. सभी को मधुपुर थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है गिरोह मधुपुर में रात को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता. पकड़े गये अपराधी की पहचान पालाजोरी थाना क्षेत्र के कडरासाल निवासी पंकज यादव व जसीडीह थाना क्षेत्र के आनंद कुमार सिंह के रूप में किया गया है. तीसरे की पहचान गोपनीय रखी गयी है.