अलग-अलग घटना में तीन कांवरियों की मौत हो गयी

देवघर : शंकरपुर स्टेशन के समीप बिहार के गया जिला अंतर्गत टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रामसागरपुर निवासी कांवरिया जितेंद्र मांझी (30) डाउन पंजाब मेल ट्रेन (13006) से गिर गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और सदर अस्पताल पहुंचने के पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. जितेंद्र कांवर यात्रा में आया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 7:24 AM
देवघर : शंकरपुर स्टेशन के समीप बिहार के गया जिला अंतर्गत टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रामसागरपुर निवासी कांवरिया जितेंद्र मांझी (30) डाउन पंजाब मेल ट्रेन (13006) से गिर गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और सदर अस्पताल पहुंचने के पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. जितेंद्र कांवर यात्रा में आया था.
बाबाधाम व बासुकिनाथ में पूजा करने के बाद वापस घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जसीडीह स्टेशन गया. पहले जसीडीह से गया जाने का टिकट लिया. इसके पश्चात अप ट्रेन में चढ़ने के बजाय भूलवश उसने डाउन तरफ की ट्रेन पकड़ ली. इस क्रम में संतुलन बिगड़ा और शंकरपुर आउटर सिग्नल के पास ट्रेन से गिर पड़ा. एक पुलिसकर्मी प्रदीप एक्का की उस पर नजर पड़ गयी.
जल्दबाजी में उसने देवीपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया. जब तक रेल पुलिस जितेंद्र को लेकर देवघर सदर अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version