इनकम टैक्स के डायरेक्टर जनरल पहुंचे बाबा दरबार

देवघर : श्रावण महीने में बाबा दरबार में आम भक्तों के साथ काफी संख्या में वीवीआइपी भी पहुंचते हैं. इसी क्रम में शनिवार को इनकम टैक्स (इन्वेस्टीगेशन) मुंबई के डायरेक्टर जनरल अखौरी अभय शंकर शनिवार को बाबा मंदिर पहुंचे तथा पूजा-अर्चना की. वे हिमगिरि एक्स से देवघर पहुंचे थे तथा यहां से सुल्तानगंज गये. सुल्तानगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:39 AM

देवघर : श्रावण महीने में बाबा दरबार में आम भक्तों के साथ काफी संख्या में वीवीआइपी भी पहुंचते हैं. इसी क्रम में शनिवार को इनकम टैक्स (इन्वेस्टीगेशन) मुंबई के डायरेक्टर जनरल अखौरी अभय शंकर शनिवार को बाबा मंदिर पहुंचे तथा पूजा-अर्चना की. वे हिमगिरि एक्स से देवघर पहुंचे थे तथा यहां से सुल्तानगंज गये. सुल्तानगंज से जल लेकर सुबह में बाबा दरबार पहुंचे. बाबा की पूजा के बाद शाम साढ़े चार बजे बासुकिनाथ बाबा की पूजा की. साथ ही रात में नौ बजे मुंबई के लिए रवाना हो गये. इस अवसर पर विपिन मिश्रा मौजूद थे.