मेला ड्यूटी में लापरवाही का आरोप, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

देवघर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पलामू जिला बल के तीन पुलिसकर्मी संजीव कुमार मल्लिक, नीलेश यादव व धीरज कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया. संजीव व नीलेश पर ड्यूटी से नदारद रहने का आरोप है, जबकि धीरज कुमार द्विवेदी पर नशे में हाजिरी बनाने पहुंचने का आरोप है. इस संबंध में एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 8:02 AM
देवघर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पलामू जिला बल के तीन पुलिसकर्मी संजीव कुमार मल्लिक, नीलेश यादव व धीरज कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया. संजीव व नीलेश पर ड्यूटी से नदारद रहने का आरोप है, जबकि धीरज कुमार द्विवेदी पर नशे में हाजिरी बनाने पहुंचने का आरोप है. इस संबंध में एसपी ने जिला आदेश जारी कर दिया है. वहीं तीनों पुलिसकर्मियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय पुलिस केंद्र देवघर होगा.
एसपी द्वारा जारी जिला आदेश में जिक्र है कि दो अगस्त को 12:45 बजे अस्थायी मेला ओपी-6 के प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार ने शिवगंगा के समीप के सभी पोस्टों का निरीक्षण किया था. प्रथम पाली की ड्यूटी से संजीव व नीलेश शिवगंगा पूर्वी घाट से अनुपस्थित पाये गये थे. एक अगस्त को भी डीएसपी ने इन दोनों को 12:30 तक ड्यूटी स्थल पर नहीं पाया था.
दोनों विलंब से 01:05 बजे पहुंचे थे और कारण स्पष्ट किया था. डीएसपी ने दोनों को विलंब से नहीं आने की हिदायत दी थी. उधर जिला बल के लाइजनिंग पदाधिकारी एएसआइ अशोक पांडेय ने 7:20 बजे शाम में डीएसपी राजेश को सूचित किया कि पलामू जिला बल के पुलिस धीरज कुमार द्विवेदी शराब के नशे में उपस्थिति पंजी पर हाजिरी बनाने आये थे.
डीएसपी ने धीरज को मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल भेज दिया. यह भी जिक्र है कि श्रावणी मेला ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में तीनों पुलिसकर्मियों का कृत्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानेपन व आदेश उल्लंघन को दर्शाता है. तीनों को एसपी ने तीन अगस्त की तिथि से निलंबित कर दिया है. इस अवधि में इन पुलिसकर्मियों को सिर्फ जीवन-यापन भत्ता ही देय होगा.