ट्रेन से कट कर छात्र की मौत

सिंघवा काली मंदिर के निकट अंडाल पैसेंजर ट्रेन से कट कर हुई मौत... सुबह सात बजे घर से घुमने के नाम पर निकला डी-वन में पढ़ रहा था शेखर देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बेला बगान में रह रहे करौं प्रखंड निवासी शेखर सुमन नामक छात्र की सिंघवा काली मंदिर के निकट अंडाल पैसेंजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 4:40 AM

सिंघवा काली मंदिर के निकट अंडाल पैसेंजर ट्रेन से कट कर हुई मौत

सुबह सात बजे घर से घुमने के नाम पर निकला
डी-वन में पढ़ रहा था शेखर
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बेला बगान में रह रहे करौं प्रखंड निवासी शेखर सुमन नामक छात्र की सिंघवा काली मंदिर के निकट अंडाल पैसेंजर ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया. यहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों काे सुपुर्द कर दिया. वह सुबह सात बजे घर से घुमने के नाम पर निकला. दोपहर तक घर नहीं आने से चिंता हो रही थी. शाम चार बजे के बाद फोन पर पुत्र के दुर्घटना होने की सूचना पुलिस ने पिता तुफानी महताे दी. उन्हें सदर अस्पताल आने को कहा. वह मजदूर नेता संजय मंडल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. यहां आने पर मौत की खबर मिली. शव देख कर पिता की हालत खराब हो गयी.
वह विलाप करने लगे. पीछे से मृतक की बहन, चचेरा भाई सहित अन्य परिजन पहुंचे. नगर थाना की पुलिस ने शव को सदर अस्पताल लाया तथा पंचनामा कर शव को सुपुर्द कर दिया. पिता तुफानी महतो ने कहा कि शेखर बीए पार्ट वन का स्टूडेंट है. घटना कैसे हुई समझ नहीं आ रहा है.