वैदिकालय की जमीन को हथियाने की तैयारी

देवघर: शहर के झौंसागढ़ी मौजा के रघुनाथ रोड स्थित वैदिकालय की जमीन के मामले में लागू धारा 144 खत्म होने के बाद एक बार फिर वैदिकालय की जमीन को हथियाने की तैयारी शुरू हो गयी है.... इसके लिए भू-माफियों का एक धड़ा जमीन को डील करने में कई तरह के हथकंडे अपनाने की जुगत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 11:46 AM

देवघर: शहर के झौंसागढ़ी मौजा के रघुनाथ रोड स्थित वैदिकालय की जमीन के मामले में लागू धारा 144 खत्म होने के बाद एक बार फिर वैदिकालय की जमीन को हथियाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

इसके लिए भू-माफियों का एक धड़ा जमीन को डील करने में कई तरह के हथकंडे अपनाने की जुगत में लगा हुआ है. चूंकि कानूनी पेच में अधिक मामला फंसने से पहले जमीन की डील कर पैसा बना लिया जाये. बताया जाता है कि इसमें भू-माफियों द्वारा धमकी तक भी दी जा रही है. साथ ही कई तरह का दबाव बनाया जा रहा है.

पिछले दिनों केस उठाने की धमकी से भयभीत वैदिकालय के केयर टेकर ने पुलिस-प्रशासन से रक्षा की गुहार भी लगायी थी. जबकि वैदिकालय की जमीन पर अभी धारा 107 लगायी गयी है ताकि शांति-व्यवस्था कायम रखा जाये. लेकिन 60 दिन पूर्ण होने के बाद अनुमंडल कोर्ट से लागू धारा 144 स्वत: निरस्त हो गया है.

मालूम हो कि झौंसागढ़ी मौजा के रघुनाथ रोड में वैदिकालय में दो कठ्ठा 15 धुर जमीन पर धर्मशाला स्थित होने का जिक्र डीड में है. धर्मशाला की जमीन को ही बचाने का कवायद केयरटेकर द्वारा की गयी है.