मधुपुर: मुस्लिम भाइयों ने मांगी अमन-चैन की दुआ

मधुपुर : ईद उल फितर का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद नजदीकी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता की. पर्व को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. नबी बक्श रोड की ईदगाह, थाना रोड स्थित पीर साहब मस्जिद, लखना, पनाहकोला, लालगढ़, खलासी मुहल्ला के अलावा कानो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:19 AM

मधुपुर : ईद उल फितर का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद नजदीकी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता की. पर्व को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. नबी बक्श रोड की ईदगाह, थाना रोड स्थित पीर साहब मस्जिद, लखना, पनाहकोला, लालगढ़, खलासी मुहल्ला के अलावा कानो, जगदीशपुर, दारवे, पटवाबाद, पसिया, सलैया आदि इलाकों में लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अता की.

अमन और शांति की मांगी दुआ
ईद के दौरान लोगों ने दुनिया में अमन और शांति को कायम रखने की दुआ मांगी. नमाज को लेकर अहले सुबह से लोग नये-नये कपड़े, टोपी, रूमाल और इत्र की खुशबू के साथ मस्जिद पहुंच रहे थे.
खूब चली सेवई की दावत
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को अपने-अपने घरों में सेवई की दावत दी. अच्छे-अच्छे पकवान का भी लुत्फ लोगों ने उठाया. इस अवसर पर पारंपरिक तरीके से सेवई खाने के रिवाज को भी लोगों ने बखूबी निभाया. कई घरों में मिठाइयों आदि का भी इंतजाम किया गया था. शाम को विभिन्न मोहल्लों में ईद मिलन का आयोजन किया गया. इसमें सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. मदीना ईदगाह में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने ईद की नमाज के बाद लोगों को बधाई दी.