जल्द फूलों की खेती से समृद्ध होंगे विस्थापित

750 विस्थािपतों के लिए दो एकड़ जमीन चिह्नित देवघर : एयरपोर्ट में अतिथियों के स्वागत में प्रयोग होने वाले फूलों का गुलदस्ता एयरपोर्ट के विस्थापितों द्वारा ही तैयार होगा. जिला प्रशासन ने देवघर एयरपोर्ट के विस्थापितों को फूलों के रोजगार से जोड़ने का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. नैयाडीह में एयरपोर्ट में बसे 750 विस्थापितों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 9:41 AM
750 विस्थािपतों के लिए दो एकड़ जमीन चिह्नित
देवघर : एयरपोर्ट में अतिथियों के स्वागत में प्रयोग होने वाले फूलों का गुलदस्ता एयरपोर्ट के विस्थापितों द्वारा ही तैयार होगा. जिला प्रशासन ने देवघर एयरपोर्ट के विस्थापितों को फूलों के रोजगार से जोड़ने का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. नैयाडीह में एयरपोर्ट में बसे 750 विस्थापितों के लिए दो एकड़ जमीन का चयन किया है. फूलों की खेती के लिए जमीन तैयार की जा रही है.
कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी को गुलाब, जरबेरा, चमेली व ग्लेडियोलस फूल की खेती की जिम्मेदारी दी जायेगी. कृषि विज्ञान केंद्र ने हाइटेक फ्लोटिकल्चर प्रोजेक्ट तैयार कर अपर समाहर्ता को रिपोर्ट सौंप दी है. फूलों के इस रोगजार से जुड़कर विस्थापित प्रतिवर्ष लाखों रुपये कमा सकते हैं.
इसमें चमेली व ग्लेडियोलस की खेती तकनीक रूप से होगी. प्रोजेक्ट पर अगले सप्ताह से काम चालू हो जायेगा व 15 जुलाई तक फूल लगा दिये जायेंगे. फूल तैयार होने के बाद यह एक दर्शीय व प्रशिक्षण स्थल के रुप में इसे विकसित किया जायेगा. गुलदस्ता में अधिकांश गुलाब व ग्लेडियोलस का प्रयोग होता है.