डिक्की से चोरी का मिला सुराग

15 साल से 25 साल तक के युवकों से हो रही है पूछताछ... बैद्यनाथ गली से शिवगंगा गली तक बढ़ी पुलिस की गश्ती देवघर : पिछले बुधवार को मंदिर मोड़ के पास आलू व्यवसायी की डिक्की से चोरी के मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिला है. अपराधी रुपये लेने के बाद मंदिर की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:30 AM

15 साल से 25 साल तक के युवकों से हो रही है पूछताछ

बैद्यनाथ गली से शिवगंगा गली तक बढ़ी पुलिस की गश्ती
देवघर : पिछले बुधवार को मंदिर मोड़ के पास आलू व्यवसायी की डिक्की से चोरी के मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिला है. अपराधी रुपये लेने के बाद मंदिर की ओर भागे हैं. मंदिर के आसपास पुलिस ने अपनी गतिविधि बढ़ा दी है. चांदनी चौक से लेकर बाबा मंदिर के मुख्य दरवाजे के आसपास की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी रहता है. पुलिस पिछले दो दिनों से गली पर नजर बनाये हुए है. शनिवार की रात दो बजे तक पुलिस ने बैद्यनाथ गली से लेकर शिवगंगा गली तक गश्ती की. रविवार को भी पुलिस ने हर राहगीर से पूछताछ की. शादी-विवाह की तिथि होने से लोग विवाह घर से लौट रहे थे. 15 साल से लेकर 25 साल तक के युवकों से विशेष पूछताछ कर रही थी.