बाइक सवार की मौत

देवघर : गुरुवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह बैजनाथपुर गांव निवासी गजाधर प्रसाद राउत (45) की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, देर रात में घर से गजाधर कुछ सामान खरीदने तीरनगर चौक पर गया था. काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजन उसे खोजने निकले. खोजबीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 9:17 AM
देवघर : गुरुवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह बैजनाथपुर गांव निवासी गजाधर प्रसाद राउत (45) की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, देर रात में घर से गजाधर कुछ सामान खरीदने तीरनगर चौक पर गया था. काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजन उसे खोजने निकले. खोजबीन के क्रम में देखा गया कि सारवां-तीरनगर मुख्य पथ पर गजाधर बाइक से गिरा हुआ था.
परिजन उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गये तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उसकी लाश को घर ले गये. गुरुवार सुबह में मोहनपुर पुलिस गजाधर के घर पहुंची और उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की जानकारी पाकर पूर्व मंत्री मृतक के घर पर परिजनों को सांत्वना देने भी पहुंचे.
हेलमेट होता तो बच सकता था गजाधर: गजाधर बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था. अगर वह हेलमेट पहना होता तो शायद उसके सिर में चोट नहीं लगती और उसकी जान बच भी सकती थी.