पेयजल किल्लत से गोपालपुरवासी परेशान

जसीडीह: नगर निगम देवघर के वार्ड नंबर एक स्थित गोपालपुर मुहल्ले के अधिकतर जलस्त्रोत सूख जाने से लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्लेवासी पेयजल समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधि व नगर निगम के पदाधिकारी के पास गुहार लगा चुके हैं. ... चंदन मिश्र, विवेकानंद सिंह, पागल झा, मालती देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 8:54 AM

जसीडीह: नगर निगम देवघर के वार्ड नंबर एक स्थित गोपालपुर मुहल्ले के अधिकतर जलस्त्रोत सूख जाने से लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्लेवासी पेयजल समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधि व नगर निगम के पदाधिकारी के पास गुहार लगा चुके हैं.

चंदन मिश्र, विवेकानंद सिंह, पागल झा, मालती देवी, रितु देवी, बी सिंह, भाष्कर, विनय झा आदि ने बताया कि गोपालपुर मुहल्ला के अधिकतर जल स्त्रोत (कुआं, चापानल व डढ़वा नदी) आदि का पानी सूख गया है. मुहल्ला में छह चापानल हैं जिसमें चार खराब पड़ा है. दो में से एक चापानल ब्राrाण टोला में और दूसरा हरिजन टोला में है. जिससे लोगों को पेयजल बड़ी मुश्किल से मिल रही है.

जबकि इस मुहल्ला में करीब 100 घर हैं तथा आबादी एक हजार से अधिक है. लोगों ने कहा कि नगर निगम गठन के दौरान गोपालपुर को शामिल कर लिया गया, लेकिन निगम के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं अब तक नहीं मिल पायी है. लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों सहित नगर निगम के पदाधिकारियों से गोपालपुर में पेयजल समस्या समाधान के लिए कई बार गुहार लगाये, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. बीते वर्ष नगर निगम द्वारा दो-तीन दिनों तक टैंकर से पानी भेजा गया था, लेकिन इस बार टैंकर से भी पानी नहीं मिल रहा है.