विकेट से सिर पर वार कर क्रिकेट खिलाड़ी की हत्या के दोषी को उम्रकैद व जुर्माना
देवघर : शहर के विलियम्स टाउन स्थित कृष्णापुरी मुहल्ले में क्रिकेट खेल रहे नौवीं कक्षा के छात्र राकेश कुमार की विकेट से पीट कर हत्या के बहुचर्चित मामले में बुधवार को कोर्ट का फैसला आया. सेशन जज विजय कुमार की अदालत ने इस कांड में कृष्णापुरी निवासी शारदानंद सिंह को हत्या का दोषी करार देते […]
देवघर : शहर के विलियम्स टाउन स्थित कृष्णापुरी मुहल्ले में क्रिकेट खेल रहे नौवीं कक्षा के छात्र राकेश कुमार की विकेट से पीट कर हत्या के बहुचर्चित मामले में बुधवार को कोर्ट का फैसला आया. सेशन जज विजय कुमार की अदालत ने इस कांड में कृष्णापुरी निवासी शारदानंद सिंह को हत्या का दोषी करार देते हुए सश्रम उम्रकैद की सजा सुनायी गयी.
साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर एक वर्ष अलग से कैद की सजा काटनी होगी. इस मामले में शारदानंद सिंह व उसके पुत्र रविकांत प्रसाद सिंह पर नगर थाना में कांड संख्या 97/2006 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी थी. रविकांत के पुलिस पकड़ से बाहर रहने के कारण सिर्फ शारदानंद सिंह का ट्रायल हुआ. मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से अपर लोक अभियोजक ब्रह्मदेव पांडेय व बचाव पक्ष से अमर कुमार सिंह व शिवेंद्र कुमार सिंह थे.
