मिटिंग छोड़ उनको सुनने नीचे उतरे सभी लोग, एक घंटा की बैठक दो मिनट में निबटी

देवघर : सोमवार को नगर निगम में पूर्व मेयर बबलू खवाड़े का जलवा दिखा. सीइओ के चैंबर में शहर में पानी की समस्या की महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी. इतने में निगम परिसर में पूर्व मेयर पहुंचे. इसके बाद सीइओ सहित बैठक में शामिल सभी को पूर्व मेयर की बुलाहट की खबर पहुंची. सभी बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 5:19 AM

देवघर : सोमवार को नगर निगम में पूर्व मेयर बबलू खवाड़े का जलवा दिखा. सीइओ के चैंबर में शहर में पानी की समस्या की महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी. इतने में निगम परिसर में पूर्व मेयर पहुंचे. इसके बाद सीइओ सहित बैठक में शामिल सभी को पूर्व मेयर की बुलाहट की खबर पहुंची. सभी बैठक को छोड़ नीचे पहुंचे. पूर्व मेयर बबलू खवाड़े अपनी गाड़ी पर बैठे-बैठे धूप में खड़े डिप्टी मेयर व सीइओ संजय कुमार सिंह से बात कर बैठक दो मिनट में निबटा कर निकल गये.

जब इस संबंध में प्रभात खबर ने सीइओ संजय कुमार सिंह से पूछा कि पूर्व मेयर के बुलावे पर आप नीचे क्यों गये, तो उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर को निगम व शहर के बारे में बहुत जानकारी है व उनकी तबीयत खराब रहती है. वे ‍ऊपर बिल्डिंग में चढ़ने में सक्षम नहीं हैं. पानी के बारे में कुछ सलाह देना चाहते थे, इसलिए गये. उनकी सलाह बेहतर लगी व उनकी पत्नी मेयर हैं. पूर्व मेयर ने यह भी कहा कि अगर फंड की कमी है तो मेयर के नाम से लिखकर दें. मेयर का डेलिगेट सरकार से मिलकर फंड लाने के लिए रांची जायेगी. शहरवासियों को पानी के लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए.

सीइओ सहित पार्षद व अन्य धूप में खड़े होकर सुनते रहे पूर्व मेयर की बात