हजारीबाग पुलिस को अविनाश के घर भेजकर खोजा गया, फरार मिला

देवघर : गोड्डा की युवती से गैंग रेप में नगर थाने की पुलिस ने हजारीबाग के सर्विस सेंटर के मालिक अविनाश ठाकुर की खोजबीन करायी, लेकिन वह घर से फरार मिला. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उनलोगों ने हजारीबाग नगर पुलिस से संपर्क किया और अविनाश के घर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 4:43 AM

देवघर : गोड्डा की युवती से गैंग रेप में नगर थाने की पुलिस ने हजारीबाग के सर्विस सेंटर के मालिक अविनाश ठाकुर की खोजबीन करायी, लेकिन वह घर से फरार मिला. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उनलोगों ने हजारीबाग नगर पुलिस से संपर्क किया और अविनाश के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में अविनाश घर से फरार मिला. अब अविनाश के विरुद्ध कोर्ट में वारंट का प्रे किया जायेगा. इसके बाद नगर थाने की टीम छापेमारी के लिए हजारीबाग जायेगी.

देवघर की प्राइवेट स्कूल में पढ़ा चुकी गोड्डा की इस युवती की मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया. जिसका एफआइआर नगर थाने में दर्ज है. आर्थिक तंगी के कारण दोस्तों ने उसका फायदा उठाया. सभी उसे घुमने के बहाने रांची ले गये. लौटने के क्रम में गाड़ी में शराब पीने लगे. रात में धोखा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. इसके बाद पहली बार रास्ते में दुष्कर्म किया. अश्लील तस्वीर खींच ली. इसके बाद देवघर में आकर दुष्कर्म किया. वह हिम्मत दिखायी तथा दरिंदों को सबक सिखाने के लिए महिला थाना पहुंची. उसके बाद मामला दर्ज हुआ.