जोन टू के इन एरिया में जलापूर्ति प्रभावित

जोन टू के माथा बांध, डोमासी मुहल्ला, करनीबाग, बाबा मंदिर के सरदार पंडा लेन, आशुतोष भगत लेन, चक्रवर्ती लेन, पेड़ा गली, झौंसागढ़ी मुहल्ला, बैद्यनाथपुर मुहल्ला, रामपुर मुहल्ला, बिलासी, प्रोफेसर कॉलोनी, छत्तीसी, पं बीएन झा पथ आदि शामिल हैं.... देवघर : सदर अस्पताल के शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों व उनके परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 3:59 AM

जोन टू के माथा बांध, डोमासी मुहल्ला, करनीबाग, बाबा मंदिर के सरदार पंडा लेन, आशुतोष भगत लेन, चक्रवर्ती लेन, पेड़ा गली, झौंसागढ़ी मुहल्ला, बैद्यनाथपुर मुहल्ला, रामपुर मुहल्ला, बिलासी, प्रोफेसर कॉलोनी, छत्तीसी, पं बीएन झा पथ आदि शामिल हैं.

देवघर : सदर अस्पताल के शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल प्रबंधन भी पानी की समुचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है. वार्ड के शौचालयों की स्थिति तो ऐसी है कि वहां अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति चला गया तो वह भी बीमार हो जायेगा. पानी के अभाव में अस्पताल परिसर में बनाये गये शौचालय गंदगी से भरे हैं. अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.