सरकारी विभागों के बकाये का होगा एडजस्टमेंट

देवघर : मार्च क्लोजिंग को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी बकाया बिजली बिल कलेक्शन में जोर-शोर से लग गये हैं. राजस्व वसूली के लिए विद्युत पदाधिकारियों ने सरकारी विभागों के कार्यालय में संपर्क कर वार्षिक राशि सरेंडर करने से पहले बिजली बिल का भुगतान करने की अपील की है. बिजली विभाग ने मार्च के पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 4:31 AM

देवघर : मार्च क्लोजिंग को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी बकाया बिजली बिल कलेक्शन में जोर-शोर से लग गये हैं. राजस्व वसूली के लिए विद्युत पदाधिकारियों ने सरकारी विभागों के कार्यालय में संपर्क कर वार्षिक राशि सरेंडर करने से पहले बिजली बिल का भुगतान करने की अपील की है. बिजली विभाग ने मार्च के पहले सप्ताह में ही सभी बकायेदार सरकारी कार्यालयों को बकाये की राशि के तहत बिल मुहैया करा दिया है. इस क्रम में नगर निगम प्रबंधन, पीएचइडी, नटराज विहार प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग की अोर से जल्द बकाया भुगतान के रूप में एडजस्टमेंट का आश्वासन भी दिया गया है.

कई अन्य विभागों ने बिजली बिल से संबंधित किसी तरह का एलॉटमेंट न आने की बात कही. नगर निगम पर विद्युत विभाग का तीन-चार करोड़ रुपये से अधिक, पीएचइडी पर लगभग एक 80 लाख से अधिक, स्वास्थ्य विभाग पर लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का बकाया है. उन सभी को विभागीय स्तर पर एडजस्टमेंट कराने की बातें कही गयी है.

आम बकायेदारों के खिलाफ चलेगा अभियान

सरकारी विभागों के अलावा सामान्य बकायेदारों पर भी भारी भरकम राशि बकाया है. उन बकायेदारों के खिलाफ जल्द ही विभाग की अोर से अभियान चलाया जायेगा. यह जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभियंता डीएन साहु ने दी.