800 मीटर दौड़ में तेषु व सुधांशु प्रथम

देवघर : जसीडीह बीआइटी में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के निदेशक आरसी झा ने गुब्बारा उड़ा कर किया. इसके बाद बीआइटी के छात्रों ने फ्लैग होस्ट करने के साथ व मशाल जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. प्रतियोगिता में संस्थान के मैकेनिकल,... इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 4:24 AM

देवघर : जसीडीह बीआइटी में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के निदेशक आरसी झा ने गुब्बारा उड़ा कर किया. इसके बाद बीआइटी के छात्रों ने फ्लैग होस्ट करने के साथ व मशाल जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. प्रतियोगिता में संस्थान के मैकेनिकल,

इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन कंप्यूटर इंजीनियरिंग के 186 प्रतिभागियों ने भागीदारी निभायी. प्रतियोगिता के पहले दिन छात्रों ने 800 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, शॉर्टपुट, बॉस्केटबॉल सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर एडीएसडब्लु आशीष चक्रवर्ती, प्रोफेसर बिनय कुमार शर्मा, अशोक कुमार सिंह समेत बीआइटी के सभी कर्मी व सदस्य मौजूद थे.

ये सभी विजेता बने
800 मीटर दौड़ : रिशु प्रिया प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय व रियाश्री तृतीय
शार्टपुट : तेषु प्रथम, सोनाली राय द्वितीय व श्वेता रंजन तृतीय
800 मीटर दौड़ : सुधांशु भारती प्रथम, निशांत कुमार द्वितीय, प्रकाश महतो तृतीय
शार्टपुट : उत्सव आनंद प्रथम, अतुल यश द्वितीय, विशाल कुमार तृतीय.