डाकघर का प्रिंटर खराब, पासपोर्ट बनाने का काम हुआ बाधित

देवघर : पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में प्रिंटर खराब होने की वजह से बुधवार को करीब दो घंटे तक काम बाधित रहा. इसके बाद आवेदकों ने वहां पर बैठे कर्मचारी द्वारा खराब व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इस संबंध में कुछ लोगों ने बताया कि देरी की वजह जानने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:48 AM

देवघर : पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में प्रिंटर खराब होने की वजह से बुधवार को करीब दो घंटे तक काम बाधित रहा. इसके बाद आवेदकों ने वहां पर बैठे कर्मचारी द्वारा खराब व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इस संबंध में कुछ लोगों ने बताया कि देरी की वजह जानने का प्रयास किया तो तैनात स्टॉफ ने अच्छा व्यवहार नहीं किया. आवेदकों को सही जानकारी नहीं दे रहा था. साथ ही उन लोगों को चले जाने काे कह रहा था. इसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया.

सुबह 10 बजे कार्यालय में करीब 25-30 की संख्या में लोग पासपोर्ट संबंधित कार्य के लिये पहुंचे थे. वहां मौजूद उपभोक्ता कुंदन कुमार ने बताया की यहां पर तैनात स्टॉफ जिसका नाम अजय कुमार है. लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं करता है. पासपोर्ट कार्यालय में मौजूद सहायक अधीक्षक शीला देवी के समझाने पर लोग शांत हुए.

पोस्टमास्टर ने किया सहयोग : भीड़ को देखते हुए पोस्टमास्टर मनोज कुमार साह ने प्रिंटर ठीक करने के जानकार को बुलाया. जानकार ने इसे दुकान ले जाने की बात कही. तब पोस्टमास्टर ने अपने ऑफिस से काम चलाने के लिए तत्काल एक प्रिंटर उपलब्ध कराया. उसके बाद काम शुरू हुआ.
आवेदकों ने लगाया आरोप : स्टाफ ने किया उनके साथ दुर्व्यवहार
ये विदेश मंत्रालय के अंदर आते हैं. हम सब जनता को सुविधा देने के लिये काम करते हैं. हंमामा न हो इस लिये मानवता के नाते हमने काम चलाने के लिए प्रिंटर मुहैया करा दिया है. ठीक होने के बाद प्रिंटर वापस ले लिया जायेगा. इस तकनीकी खराबी के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हुई है.
– मनोज साह, पोस्टमास्टर