बड़ी वारदात की हो रही थी तैयारी

देवघर : मोहनपुर में शनिवार रात में जरुआडीह नहर के समीप हुए विस्फोट के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं. पुलिस के सामने यह सवाल उभर रहे हैं कि आखिर कौन लोग बम बनाने में जुटे थे? कहां वारदात की तैयारी थी और बम बनाने वाले के क्या क्राइम रिकॉर्ड है? बम बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 9:27 AM
देवघर : मोहनपुर में शनिवार रात में जरुआडीह नहर के समीप हुए विस्फोट के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं. पुलिस के सामने यह सवाल उभर रहे हैं कि आखिर कौन लोग बम बनाने में जुटे थे? कहां वारदात की तैयारी थी और बम बनाने वाले के क्या क्राइम रिकॉर्ड है? बम बनाने वाले किस गिरोह से ताल्लुक रखते हैं? पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने विस्फोट में घायल दोनों युवकों के क्राइम रिकॉर्ड को खंगाला है.
अब तक उनलोगों पर कोई रिकॉर्ड तो नहीं मिले हैं, फिर भी पुलिस की पड़ताल जारी है. लोगों की मानें तो जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां रोज अड्डाबाजी होती थी. देर रात तक जुटकर युवक नशा भी करते रहे हैं. घटना के दिन भी बैठकी लगी थी. शराब का दौर भी चला. घटना के पूर्व वे लोग बाइक से आये थे. विस्फोट के बाद पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल, खाने का सामान व ग्लास भी मिले हैं.
एसपी के निर्देश पर मोहनपुर इंस्पेक्टर टीएन झा ने भी कुंडा मेधा सेवासदन पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पता चला कि वहां रात में अपराध की योजना बनाने के लिए पांच-छह युवक पहुंचे थे और बम बना रहे थे. उसी क्रम में धमाका हो गया, जिसमें विकास व दीपक भी घायल हो गये. पुलिस ने दोनों घायलों को हिरासत में ले लिया है तथा पूछताछ कर रही है. घटनास्थल से बम बनाने की सामग्री तथा एक मानव अंग बरामद किया गया है. घटनास्थल पर खून बिखरे पड़े थे. घटना को लेकर रिखिया थाना में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.