जिस बाइक पर सवार छात्रों ने की थी छेड़खानी, चेकिंग में वह जब्त

माता-पिता के साथ एसपी-एसडीपीओ से मिलने पहुंचा छात्र... एक बार माफ करने की विनती के बाद फाइन वसूली व बांड लिखाकर छोड़ा गया थाना से देवघर : बाजला कॉलेज के समीप जिस बाइक (जेएच 15क्यू 2578) पर सवार होकर जा रहे युवकों ने दो दिन पहले छात्रा से छेड़खानी की गयी थी, उस बाइक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 5:15 AM

माता-पिता के साथ एसपी-एसडीपीओ से मिलने पहुंचा छात्र

एक बार माफ करने की विनती के बाद फाइन वसूली व बांड लिखाकर छोड़ा गया थाना से

देवघर : बाजला कॉलेज के समीप जिस बाइक (जेएच 15क्यू 2578) पर सवार होकर जा रहे युवकों ने दो दिन पहले छात्रा से छेड़खानी की गयी थी, उस बाइक को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बुधवार रात को पकड़ लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के टीनएजर्स छात्र ट्रिपल रायडिंग करते निकल रहे थे. पुलिस की चेकिंग देख जब उसे बचने का उपाय नहीं दिखा, तो गाड़ी खड़ी कर धीरे से निकल गये. बाद में बाइक जब्त कर पुलिस थाने ले आयी. इसके बाद उसके परिजन बाइक छुड़ाने थाना आये, तो थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि छात्र के साथ वे लोग एसपीसे मिलें.

एसपी ने छात्र को चेतावनी देकर छोड़ा

गुरुवार शाम में माता-पिता के साथ छात्र एसपी से मिलने पहुंचे. छात्र सहित माता-पिता ने एसपी से एक बार माफ कर देने की विनती की, ताकि भविष्य खराब होने से बच सके. एसपी ने छात्र को चेतावनी दी. वहीं उसके माता-पिता से बाइक नहीं देने व उसके कार्यकलाप में सुधार लाने को कहा. इसके बाद नगर थाना द्वारा जब्त बाइक के लिए फाइन वसूली की गयी और छात्र समेत उसके माता-पिता से पीआर बांड लिखवाया गया. भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात उनलोगों ने बांड में लिखी. इसके बाद उन्हें थाना से छोड़ा गया. नगर पुलिस के अनुसार जिस छात्र की बाइक थी, वह संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में पढ़ता है. फिलहाल वह प्री-बोर्ड की परीक्षा दे रहा है.