राज्य सरकार ने रोजगार नीति में किया भेदभाव : पूर्व मंत्री

रोजगार नीति से प्रांत के 24 में से 11 जिलों के युवक-युवतियां प्रभावित होंगे... देवघर : प्रदेश के 11 जिलों का भ्रमण कर कांग्रेस की युवा अधिकार यात्रा का मंगलवार को देवघर में समापन हो गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह युवा अधिकार यात्रा के संयोजक केएन त्रिपाठी ने शहर के वीर कुंवर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:02 AM

रोजगार नीति से प्रांत के 24 में से 11 जिलों के युवक-युवतियां प्रभावित होंगे

देवघर : प्रदेश के 11 जिलों का भ्रमण कर कांग्रेस की युवा अधिकार यात्रा का मंगलवार को देवघर में समापन हो गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह युवा अधिकार यात्रा के संयोजक केएन त्रिपाठी ने शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नगरऊंटारी से शुरू हुई अधिकार यात्रा 11 जिलों का भ्रमण कर देवघर पहुंची. इस दौरान सभी जगह युवाअों से मिल कर उनकी समस्याअों को सुना गया. राज्य सरकार की रोजगार नीति से प्रांत के 24 में से 11 जिलों के युवक-युवतियां प्रभावित होंगे. ऐसे में राज्य के युवाअों से आग्रह है कि झारखंड सरकार यदि आपके हित के लिए रोजगार नीति नहीं बना सकती, आपको रोजगार नहीं दे सकती, तो ऐसी सरकार के खिलाफ आप सड़कों पर आयें. बड़े आंदोलन की तैयारी करें. यदि सरकार नहीं चेतती है तो पूरा झारखंड सड़कों पर होगा.
मुख्यमंत्री का आचरण ठीक नहीं : पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का सदन के अंदर व बाहर आचरण ठीक नहीं है. वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. भाजपा ऐसे नेतृत्व को बदले. सरकार ने जो रोजगार नीति बनायी है वो आधी-अधूरी है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उसे बदले अौर आम लोगों के लिए सुलभ बनाये.
मार्केटिंग करना भाजपा नेताओं से सीखने की जरूरत : झा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री केएन झा ने कहा कि भाजपा चार वर्षों में वादों के सहारे सत्ता तक पहुंच गयी. उनकी मौलिक योजना एक भी नहीं है. सब कुछ जनता के सामने है. मार्केटिंग करना हो, तो कोई भाजपा नेताअों से सीखे. युवा अधिकार यात्रा का यह समापन नहीं, श्रीगणेश है. इस अवसर पर पूर्व सांसद सलाउद्दीन, पूर्व विधायक राजेश रंजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, बजरंगी महथा, बृजभूषण राम, भीम कुमार, उदय प्रकाश, फैयाज कैशर, पंजाबी राउत, सुधीर देव, शैलेश मालवीय, मुजिब खान, प्रदीप नटराज, राजेंद्र दास, विजय मिश्रा, मो इरफान, राहुल राज, विवेक मिश्रा, बेनी चौबे, श्याम, रौशन सिंह, प्रमिला देवी, गायत्री देवी, सुकदेव समेत दर्जनों कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
दूसरे फेज में किसानों की समस्या पर आंदोलन : आलम
विधानसभा में विपक्ष के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि युवा अधिकार यात्रा कांग्रेस पार्टी के पहले फेज के आंदोलन का समापन है. दूसरे फेज में किसानों को लेकर आंदोलन शुरू होगा. आज किसान गलत नीतियों के कारण आत्महत्या को मजबूर हैं. किसान नीति के खिलाफ विधानसभा के अंदर और बाहर भी आंदोलन को तेज किया जायेगा.