जेल में मिले कैंची, मोबाइल व आपत्तिजनक सामान

दुमका जेल अधीक्षक ने की देवघर मंडल कारा में छापेमारी... देवघर : दुमका सेंट्रल जेल के जेल सुप्रीटेंडेंट भागीरथ कार्जी ने बुधवार की देर शाम देवघर मंडलकारा में छापामारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान जेल से मोबाइल, कैंची, चिलम, सिगरेट आदि कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. बुधवार की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 7:01 AM

दुमका जेल अधीक्षक ने की देवघर मंडल कारा में छापेमारी

देवघर : दुमका सेंट्रल जेल के जेल सुप्रीटेंडेंट भागीरथ कार्जी ने बुधवार की देर शाम देवघर मंडलकारा में छापामारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान जेल से मोबाइल, कैंची, चिलम, सिगरेट आदि कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. बुधवार की शाम श्री कार्जी लगभग 35 सिपाहियों के साथ मंडलकारा पहुंचे. इसमें महिला सिपाही भी थी. सभी दुमका से आकर सीधे देवघर मंडल कारा पहुंच गये. उन्होंने देवघर मंडलकारा के अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर से बात कर मंडलकारा प्रवेश कर गये. वहां रात्रि साढ़े आठ बजे तक रहे. सर्वप्रथम बाबामंदिर श्रृंगार में सेवारत को जेल के अंदर से बाहर कर दिया.
इसके बाद जेल के अंदर एक-एक जगहों की तलाशी ली. इस दौरान महिला वार्ड की भी जांच की. इसमें महिला पुलिस मुख्य भूमिका में रही. दुमका सेंट्रल जेल के जेल सुप्रीटेंडेंट भागीरथ कार्जी ने सामान बरामद होने की पुष्टि तो की, लेकिन जेल मेन्युअल का हवाला देते हुए सामानों का नाम बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जेल आइजी के निर्देश पर छापेमारी की गयी है. सभी सामान सीज कर लिया गया है. सभी की लिस्ट बना ली गयी है. इसे जेल आइजी को सौंपा जायेगा.
लगातार हो रही है देवघर मंडल कारा में छापेमारी : देवघर मंडलकारा में दिसंबर माह में भी दो बार छापेमारी की गयी थी. इससे पूर्व पहली छापेमारी एक दिसंबर को व दूसरी छापेमारी 10 दिसंबर को की गयी थी.
देवघर एसडीओ राम निवास यादव के नेतृत्व में दोनों छापेमारी की गयी थी. दोनों बार आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था.