आपसी विवाद में दंपती ने की आत्महत्या, पहले पत्नी ने खुद को जलाया बाद में पति कट गया ट्रेन से

बरहरवा: पत्नी के आत्महत्या करने के बाद पति ने भी ट्रेन से कट कर जान दे दी. जानकारी के अनुसार रांगा थाना क्षेत्र के केंदुआ विशनपुर सुढ़ीटोला की 22 वर्षीय पूजा देवी के पति विकास साहा (35) से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इससे गुस्से में आकर पूजा ने घर में ही रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 10:20 AM
बरहरवा: पत्नी के आत्महत्या करने के बाद पति ने भी ट्रेन से कट कर जान दे दी. जानकारी के अनुसार रांगा थाना क्षेत्र के केंदुआ विशनपुर सुढ़ीटोला की 22 वर्षीय पूजा देवी के पति विकास साहा (35) से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इससे गुस्से में आकर पूजा ने घर में ही रविवार की देर रात्रि केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली. सोमवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गयी.

इसके बाद पति विकास साहा ने बरहरवा रेलवे फाटक के समीप अहले सुबह आकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. मृतक के घर में मौजूद बूढ़ी मां लकवा से ग्रसित हैं. पूजा और विकास की शादी करीब डेढ़ साल पूर्व हुई थी.

लोग कह रहे विकास आत्महत्या नहीं कर सकता, ट्रेन से गिर कर हुई है मौत : वहीं क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि पूजा की मौत के बाद उसका पति विकास पैसे की व्यवस्था करने के लिए बरहरवा बाजार गया था. कुछ लोगों का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसकी मौत ट्रेन से गिर कर हुई है. उक्त दोनों घटना में रांगा थाना पुलिस व बरहरवा जीआरपी छानबीन में जुट गयी है.