देवघर-जामताड़ा के साइबर ठगों ने एमपी पुलिस की नींद हराम की

देवघर : मध्य प्रदेश साइबर सेल की तीन सदस्यीय टीम साइबर ठगी के आरोपितों की तलाश में देवघर पहुंची. टीम को मध्य प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रों के लोगों से बैंक अधिकारी बनकर ठगी किये जाने के कांडों में आरोपितों की तलाश है. मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर ही मध्य प्रदेश साइबर सेल की छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 5:21 AM

देवघर : मध्य प्रदेश साइबर सेल की तीन सदस्यीय टीम साइबर ठगी के आरोपितों की तलाश में देवघर पहुंची. टीम को मध्य प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रों के लोगों से बैंक अधिकारी बनकर ठगी किये जाने के कांडों में आरोपितों की तलाश है. मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर ही मध्य प्रदेश साइबर सेल की छापेमारी टीम देवघर व जामताड़ा के इलाके में पहुंची है. शनिवार सुबह में एमपी साइबर सेल की छापेमारी टीम नगर थाना पहुंची और आरोपितों के बारे में जानकारी एकत्र कर निकली.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी साइबर सेल की टीम जसीडीह, मोहनपुर, करौं, मधुपुर, कुंडा, देवीपुर तथा जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी करेगी. एमपी पुलिस को कसैया, गौरा, धबाना, बांक तथा करमाटांड़ के कई गांव के आरोपितों की तलाश है. सूत्रों पर भरोसा करें, तो मोहनपुर थाना क्षेत्र के साइबर आरोपित कुंदन, मिथुन, सुमन व अन्य के विरुद्ध एमपी के थाना में कांड दर्ज है. एमपी साइबर सेल की छापेमारी टीम ने इन आरोपितों के बारे में भी जानकारी एकत्र की है.

जसीडीह, मधुपुर, करौं, मोहनपुर, कुंडा, देवीपुर व जामताड़ा के आरोपितों की तलाश है एमपी पुलिस को
मोहनपुर थाना क्षेत्र के साइबर आरोपित कुंदन, मिथुन, सुमन व अन्य के बारे में ली जानकारी