एक न्यायिक पदाधिकारी भी हो गये थे परेशान

देवघर : हाल ही में रात में दवा की व्यवस्था शहर में नहीं रहने के चलते एक वरीय कोटि के न्यायिक पदाधिकारी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रात करीब तीन दो बजे से पांच बजे सुबह तक सदर अस्पताल से लेकर एक जाने-माने प्राइवेट चिकित्सक के नर्सिंग होम तक गये, लेकिन जीवन रक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 4:28 AM

देवघर : हाल ही में रात में दवा की व्यवस्था शहर में नहीं रहने के चलते एक वरीय कोटि के न्यायिक पदाधिकारी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रात करीब तीन दो बजे से पांच बजे सुबह तक सदर अस्पताल से लेकर एक जाने-माने प्राइवेट चिकित्सक के नर्सिंग होम तक गये, लेकिन जीवन रक्षक दवा तक नहीं मिल पायी. जानकारी के अनुसार, उनके घर की एक महिला सदस्य को अचानक दर्द हुआ व बेचैन हो गयी. न्यायिक पदाधिकारी कई जगहों पर अपने वाहन से लेकर दवा व इलाज के लिए गये, लेकिन कहीं सुविधा नहीं मिली.