कई राज्यों की पुलिस ने की छापेमारी
राजस्थान व एमपी पुलिस पहुंची मधुपुर, हरियाणा पुलिस ने की सोनारायठाढ़ी मेंं छापेमारी... मधुपुर : साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान की बाड़मेर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के आमतल्ला भेड़वा में छापेमारी की. पुलिस मो साजिद की तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि उस पर बाड़मेर में लाखों की ठगी का […]
राजस्थान व एमपी पुलिस पहुंची मधुपुर, हरियाणा पुलिस ने की सोनारायठाढ़ी मेंं छापेमारी
मधुपुर : साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान की बाड़मेर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के आमतल्ला भेड़वा में छापेमारी की. पुलिस मो साजिद की तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि उस पर बाड़मेर में लाखों की ठगी का आरोप है. हालांकि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की जवड़ा शहर पुलिस टीम ने मानिकपुर में 42.5 हजार ठगी के मामले में छापेमारी की. हालांकि दोनो ही मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
अब तक 45 गिरफ्तार
अब तक साइबर अपराध मामले में मधुपुर की अलग-अलग जगहो से 45 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें से डेढ़ दर्जन अपराधियों को गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल में 45 व पूरे जिले में 102 अपराधी अब तक पकड़े गये है. वहीं मधुपुर अनुमंडल से साइबर अपराधियों के घर से अब तक 20 लाख 24 हजार 500 नकद के अलावा काफी मात्रा में सामान भी जब्त किया गया है.
हरियाणा पुलिस पहुंची सोनारायठाढ़ी
सोनारायठाढ़ी. साइबर अपराध के आरोपित की तलाश में गुरुवार को हरियाणा की चंडीगढ़ पुलिस सोनारायठाढ़ी थाना पहुंची. पुलिस सोनारायठाढ़ी थाना के जरुवाडीह निवासी मदन दास को तलाश कर रही थी. घर वाले ने बताया कि मदन दास देवघर में रहता है. पुलिस उसके भतीजे को अपने साथ देवघर गयी. जानकारी हो की इससे पूर्व भी हरियाणा,दिल्ली,तामिलनाडु, बिहार, बंगाल, ओडिसा व राजस्थान समेत दर्जनों राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में सोनारायठाढ़ी पहुंच चुकी हैं. साथ ही कई बार पुलिस साइबर अपराध के आरोपितों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है,
एक आरोपित गिरफ्तार
सारठ. पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध के आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि कई साइबर आरोपित भागने मे सफल रहे.
सारठ थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फुलचुवां के टोला सगरूबाद मे कई साइबर आरोपित देखे गये हैं. पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. जिसमें अजीत दास को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अजीत दास पर थाना कांड संख्या 95/2017 पूर्व मे दर्ज है. छापेमारी मे एएसआइ बीआर पाल, ललन कुमार, अकील अहमद, रविंद्र कुमार, नगेंद्र यादव समेत कई पुलिस कर्मी मुख्य रूप से थे. बता दें कि पिछले 24 अक्तूबर को रानीबांध गांव से गिरफ्तार संदीप यादव ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि गांव के दर्जनों युवा साईइबर अपराध के जरिये लोगो को प्रलोभन देकर लाखों की ठगी करते हैं.
