नगर व कुंडा थाना के आठ मामलों में है सुनील की संलिप्तता

देवघर: अपराध जगत में सुनील दास का नाम पहली बार 10 जुलाई 2010 में उछला. करौं के रांगासिरसा गांव निवासी युवक की हत्या मामले नगर थाना कांड संख्या 266/10 भादवि की धारा 302, 201 में वह आरोपित बना. उक्त युवक का बोरे में बंद धड़ हदहदिया पुल के नीचे से पुलिस को मिला था. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 8:44 AM
देवघर: अपराध जगत में सुनील दास का नाम पहली बार 10 जुलाई 2010 में उछला. करौं के रांगासिरसा गांव निवासी युवक की हत्या मामले नगर थाना कांड संख्या 266/10 भादवि की धारा 302, 201 में वह आरोपित बना. उक्त युवक का बोरे में बंद धड़ हदहदिया पुल के नीचे से पुलिस को मिला था. वहीं बाद में उसका शव पुरनदाहा पुल के नीचे से नगर पुलिस ने सुनील की निशानदेही पर बरामद किया था.

इसके अलावे आर्म्स एक्ट नगर थाना कांड संख्या 379/11 दिनांक 21.11.11, लूट के मामले नगर थाना कांड संख्या 512/13 दिनांक 17.08.13 भादवि की धारा 392 व 411, डकैती कांड कुंडा थाना कांड संख्या 180/14 दिनांक 31.03.14 भादवि की धारा 395, आर्म्स एक्ट का मामला नगर थाना कांड संख्या 379/14 दिनांक 27.06.14 भादवि की धारा 399 व 402, एसबीआइ पीबी शाखा डकैती कांड नगर थाना कांड संख्या 366/17 दिनांक 01.06.17 भादवि की धारा 395 व 120बी, यूनाइटेड बैंक डकैती मामले नगर थाना कांड संख्या 555/17 दिनांक 04.09.17 भादवि की धारा 395, आर्म्स एक्ट के मामले नगर थाना कांड संख्या 557/17 दिनांक 05.09.17 और कटोरिया एसबीआइ डकैती कांड में कटोरिया थाना कांड संख्या 147/17 भादवि की धारा 395 में भी सुनील दास आरोपित है.

बांका पुलिस भी पहुंची सुनील से पूछताछ करने : सुनील के दबोचे जाने की सूचना पर बांका जिले के कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार समेत चांदन व बांका थाना के कई पुलिस पदाधिकारी भी देवघर पहुंचे. सुनील से बांका जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने घंटों
पूछताछ की.