डॉ मानस की खोज में गिरिडीह पुलिस पहुंची देवघर
गिरिडीह/देवघर: गिरिडीह के डुमरी से अपहृत ओड़िशा के पशु चिकित्सक सह कारोबारी मानस रंजन दास के अपहरण में शामिल अपराधियों की खोज में शनिवार को गिरिडीह पुलिस ने देवघर में छापामारी की. डीआइजी भीमसेन टूटी व एसपी अखिलेश बी वारियर के नेतृत्व में देवघर पहुंची गिरिडीह पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारा. देवघर के […]
गिरिडीह/देवघर: गिरिडीह के डुमरी से अपहृत ओड़िशा के पशु चिकित्सक सह कारोबारी मानस रंजन दास के अपहरण में शामिल अपराधियों की खोज में शनिवार को गिरिडीह पुलिस ने देवघर में छापामारी की. डीआइजी भीमसेन टूटी व एसपी अखिलेश बी वारियर के नेतृत्व में देवघर पहुंची गिरिडीह पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारा. देवघर के अलावा पुलिस पश्चिम बंगाल के आसनसोल भी गयी थी. 23 अगस्त को अपहरण के बाद से गिरिडीह पुलिस की टीम बिहार, यूपी, बंगाल के अलावा जमशेदपुर में छापामारी कर रही है.
शनिवार को आसनसोल व धनबाद से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. संदिग्धों से डुमरी में पूछताछ की गयी. पूछताछ में अपहरण का लिंक देवघर व आसनसोल से मिला. इसके बाद डीआइजी व एसपी के साथ बगोदर-सरिया के एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा, डुमरी एसडीपीओ अरविंद सिन्हा छापामारी को निकले. हालांकि, मामले पर पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
