समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा लाभ
चितरा : भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं. यहां कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलता है. यही पार्टी है जिसमें एक चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री व मजदूर के बेटे को मुख्यमंत्री बना कर लोगों की सेवा का मौका दिया जाता है. ये बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह […]
चितरा : भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं. यहां कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलता है. यही पार्टी है जिसमें एक चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री व मजदूर के बेटे को मुख्यमंत्री बना कर लोगों की सेवा का मौका दिया जाता है. ये बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चितरा कोलियरी के इंडोर स्टेडियम में भाजपा के दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन कही.
कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं के बदौलत ही राज्य व देश में भाजपा की सरकार है. राज्य सरकार द्वारा भी एक-एक चूल्हा दिया जायेगा. खाद्य सुरक्षा कानून भाजपा सरकार ने लागू किया. हिंदू-मुसलिम भाजपा की दो आंख है और दोनों को समान भाव से देखती है. कहा कि सभी कार्यकर्ता भयमुक्त होकर कार्य करें. केंद्र व राज्य सरकार पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन व विभिन्न प्रकार के खेती को बढ़ावा दे रही है. इससे गांव के किसान सशक्त हो रहे हैं. आधी आबादी को आर्थिक क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है.
भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने भी कहा कि हम सभी पहले भारत माता के संतान हैं. इसी भावना से आप सभी कार्य करें. भाजपा की विचारधारा जन जन तक पहुंचाएं. गरीबों के उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार कार्य कर रही है. कहा कि भाजपा में नेता-कार्यकर्ता सभी बराबर हैं. सभी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा व लोकसभा चुनाव जिताने में काम करें.
प्रशिक्षण वर्ग अधिकारी पंकज सिंह भदौरिया, संताल परगना प्रशिक्षण प्रभारी रमेश हांसदा, प्रभारी देवघर रोहित लाल सिंह, जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रमुख एडवर्ड सोरेन, संताल परगना संगठन प्रभारी संजय शौर्य, शंकर रजक, जयदेव राय आदि ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, नवल किशोर राय, सुकुमार मंडल, भूदेव चंद्र महतो, संतोष महतो, जियाराम कोल, भगवान तिवारी, आदर्श दास, रणवीर सिंह, वैद्यनाथ महतो, धर्मेंद्र राय, सुजीत रजक आदि थे.
